मुंबई। फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के बाद अंकिता लोखंडे ने अगली फिल्म साइन कर ली है।
'बागी 3' में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे





अब वह टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'बागी 3' में आएंगी। अंकिता फिल्म में श्रद्धा कपूर की बहन का किरदार निभाती नजर आएंगी। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने इसकी जानकारी दी है। कोमल नाहटा ने ट्वीट किया-' अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बागी फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त में नजर आएंगी। 'बागी 3' का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं, जबकि साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म 'मणिकर्णिका' में अंकिता के अभिनय की काफी तारीफ हुई है। हालांकि फिल्म में उनका छोटा सा रोल था। अंकिता टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं। अंकिता 'पवित्र रिश्ता' से काफी फेमस हुई थी। हाल ही फिल्म 'बागी 3' की शूटिंग शुरू हुई है। फिल्म की पटकथा फरहाद सामजी ने लिखी है। 'बागी' सीरीज की पहली फिल्म में टाइगर और श्रद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई गई थी। फिल्म 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पाटनी लीड रोल में थी। श्रद्धा और टाइगर के साथ इस फिल्म में रितेश देशमुख भी होंगे। उनका रोल टाइगर के भाई का होगा। इस बार फिल्म में पहले से ज्यादा एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा। पहली फिल्म 'बागी' को साबिर खान ने डायरेक्ट किया था और इसे 2016 में रिलीज किया गया था। 'बागी 2' को अहमद खान ने डायरेक्ट किया था। 'बागी 3' को अहमद खान ही निर्देशित कर रहे हैं। तीनों फिल्मों में टाइगर श्रॉफ लीड रोल हैं। फिल्म 'बागी 3' 6 मार्च, 2020 को रिलीज होगी।