नई दिल्ली, (परिवर्तन)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल भी सबसे अमीर भारतीयों की सूची में पहले नंबर पर बने हुए हैं।
लगातार आठवें साल देश के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी





अंबानी की कुल संपत्ति 3,80,700 करोड़ रुपये आंकी गई है। आईआएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2019 की बुधवार को जारी की गई सूची में यह जानकारी सामने आई है। आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची के अनुसार लंदन स्थित एसपी हिंदुजा एवं उनका परिवार 1,86,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। विप्रो के अजीम प्रेमजी सूची में तीसरे स्थान पर हैं। अमीर भारतीयों में उनकी कुल संपत्ति 1,17,100 करोड़ रुपये रही है।
भारत के 10 सबसे अमीर शख्स :
1.-----------------मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड)-------------------3,80,700
2. ---------------एसपी हिंदुजा एंड फैमिली (हिंदुजा समूह) --------------------1,86,500
3. ---------------अजीम प्रेमजी (विप्रो) --------------------------------------------1,17,100
4. ----------------लक्ष्मी निवास मित्तल (आर्सेलर मित्तल) ---------------------- 1,07,300
5. -----------------गौतम अडाणी (अडाणी समूह) -------------------------------94,500
6. -----------------उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक) ---------------------------94,100
7. -----------------साइरस एस पूनावाला (पूनावाला समूह) --------------------88,800
8. -----------------साइरस पल्लोनजी मिस्त्री (सापूरजी पल्लोनजी समहू)-----76,800
9. -----------------शापोरजी पल्लोनजी (सापूरजी पल्लोनजी समहू)-----------76,800
10. -----------------दिलीप सांघवी (सन फार्मास्यूटिकल्स)-----------------------71,500